झारखंड » देवघरPosted at: अप्रैल 29, 2025 नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के बारादाहा गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें क्षेत्र के 500 से ज्यादा कन्या व महिलाओं ने हिस्सा लिया. बारादाहा जोरिया में घाट पर पूजन कर विधिविधान के साथ कलश में जलभर कर कलश यात्रा शुरू हुआ. वहीं कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंचा. एवं प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इस अवसर पर जय श्री राम एवं जय बजरंगबली की जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा.
