झारखंड » देवघरPosted at: अप्रैल 22, 2025 होटल स्टॉफ की बाइक चोरी, चोर की करतूत CCTV में कैद
न्यूज 11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर में इन दिनो बाइक चोरो का आतंक बढ़ गया है. चोर गिरोह सक्रिय है. एक सप्ताह के भीतर बाजार क्षेत्र में चार बाईक चोरो ने उड़ा लिया है. बीती रात अज्ञात चोरो ने थाना से सटे एक होटल के सामने से होटल स्टॉफ की बाइक चोरी कर ली. चोर की करतुत CCTV में कैद हो गयी है. पुलिस फुटेज के अधार पर चोर की तलाश में जुट गयी हैं.