झारखंड » देवघरPosted at: अप्रैल 24, 2025 बाइक और कार में हुई टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
न्यूज 11 भारत
मधुपुर/डेस्क: बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए के भिरखीबाद रोड पर कार व बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें बाइक चालक समेत एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि गिरिडीह से मधुपुर की ओर कार जा रही थी. इसी क्रम में सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक व सवार महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बुढई थाना के एसआइ शकील अहमद दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा. और पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई.