न्यूज 11 भारत
मधुपुर/डेस्क: देवघर उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर अनुमंडल पदाघिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय एवं अनुसुचित जाति आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की व्यवस्था संतोषजनक दिखी वही अनुसुचित जाति आवासीय विद्यालय की व्यवस्था व छात्रो के पठन-पाठन, हॉस्टल भोजन, बच्चो की उपस्थति पंजी में फेरबदल सहित कई त्रुटियां पाई गई जिसको लेकर SDO ने आवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिए. मौके पर CO यामुन रविदास, BDO अजय दास, कार्यपालक दण्डाघिकारी विनय पाण्डेय व प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी मौजूद थे.