आशिष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: बानो में हाथियों का कहर से अब स्थानीय युवाओं की टीम निजाद दिलाएगी. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर स्थानों ग्रामीण युवाओं की टीम तैयार की गई है. सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में जंगली हाथियों के बढ़ते उत्पात को देखते हुए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीण युवाओं की एक विशेष टीम तैयार की है. जो हाथियों को खदेड़ने का काम करेगी.
इस अभियान के तहत पाड़ों टोंगरी टोली, महतो टोली, बांस पहाड़ और टोनिया गांव के युवाओं को शामिल किया गया है. टीम को टॉर्च और मशालें उपलब्ध कराई गई हैं. ताकि रात में हाथियों को दूर भगाया जा सके.विधायक सुदीप गुड़िया ने स्वयं ग्रामीणों को टॉर्च वितरित किए और हाथियों से निपटने के लिए साहस के साथ कार्य करने की अपील की.
फिलहाल, जंगली हाथियों का दल बड़काडुईल क्षेत्र में सक्रिय है. जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण हर रात जागकर सुरक्षा में लगे हुए हैं. वन विभाग की इस पहल से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. ग्रामीणों ने की स्थायी समाधान की मांग की है.
हालांकि हाथी खदेड़ने के लिए टीम बनाई गई है. लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग और प्रशासन स्थायी समाधान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए ताकि बार-बार होने वाले इस संकट से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सके.