Sunday, Jul 20 2025 | Time 02:15 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


जर्जर स्कूल भवन हुआ खतरनाक, शिक्षक के निजी घर में बोरी बिछाकर पढ़ते हैं बच्चे

जर्जर स्कूल भवन हुआ खतरनाक, शिक्षक के निजी घर में बोरी बिछाकर पढ़ते हैं बच्चे
न्यूज़11 भारत  

सिमडेगा/डेस्क: सरकार कहती हैं पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत. लेकिन सरकारी उदासीनता बच्चों के शिक्षा में ग्रहण लगाने को आमदा है. सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड अंतर्गत बिंटुका पंचायत के सिकरोम पहान टोली गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की हालत बद से बदतर हो चुकी है. लेकिन इस स्कूल को नया भवन देने के प्रति सरकार उदासीन बनी हुई है.  

 

सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड अंतर्गत बिंटुका पंचायत के सिकरोम पहान टोली गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का भवन पिछले एक साल से जर्जर अवस्था में है. छत से लगातार पानी टपकने के कारण स्कूल की छत  धीरे-धीरे टूटकर गिरने लगी. जिस कारण बच्चों की पढ़ाई स्कूल भवन में खतरनाक होता गया. शिक्षा पाने वाले यहां के बच्चों के ऊपर उत्पन्न खतरे को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक जेमन मड़की ने अपने निजी अधूरे आवास को बच्चों की पढ़ाई के लिए अस्थायी व्यवस्था के तौर पर खोल दिया है. इनके इस निर्माणाधीन घर में बच्चे बोरी बिछाकर जमीन पर बैठने को मजबूर हैं. ऐसे माहौल में पढ़ाई न केवल असुविधाजनक हो रही है, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है. स्कूल के हेडमास्टर जेमन मड़की ने बताया कि एक साल पहले ही इस जर्जर स्कूल भवन को लेकर शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया था. उसके बाद विभागीय जेई ने स्थल निरीक्षण कर जल्द नया भवन बनाए जाने का आश्वासन दिया था. लेकिन नतीजा शिफ़र रहा और आज तक कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है.  

 

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों की मांग है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द से जल्द इस विद्यालय के लिए नया भवन निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए. जब तक भवन नहीं बनता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न होना पड़े. पंचायत की मुखिया प्रीति बुढ़ ने प्रशासन से जल्द से जल्द नए स्कूल भवन की मांग की है. 

 

जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम से जब इस संबंध में बात की गई तो, उन्होंने कहा कि उस स्कूल भवन की समस्या उन तक आई थी. उन्होंने सरकार को नए भवन की मांग की है. जैसे ही वहां से फंड आएगा इस स्कूल को नया भवन दिया जाएगा. 

 

शिक्षा विभाग में तो नए स्कूल भवन की मांग के लिए सरकार को फाइल बढ़ा दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक सरकार की नजरें इन बच्चों की तकलीफ को दूर करने के लिए इनायत होती है. जब तक स्कूल भवन नहीं मिल जाता. तब तक इन बच्चों को इसी तरह कष्ट कर शिक्षा ग्रहण करनी होगी. आखिर शिक्षा के प्रति सरकार के ऐसे उदासीन रवैया पर कैसे पढ़ेगा भारत और कैसे बढ़ेगा भारत? यह एक बड़ा यक्ष प्रश्न बन गया है. 

 

यह भी पढ़े:

 


 


 

अधिक खबरें
सरकारी उदासीनता के कारण मौत के साये में पढ़ रहे हैं स्कूली बच्चे, कभी भी घट सकता है बड़ा हादसा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 3:55 PM

सिमडेगा में एक बार फिर शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता नजर आई. सरकारी उदासीनता के कारण मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं छोटे-छोटे मासूम बच्चे.झारखंड में एक स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में बच्चों को शिक्षा देने के सरकारी वादे लगता है कि सिमडेगा पहुंचने के पहले ही खत्म हो जाते हैं. तभी तो सिमडेगा से लगातार

जर्जर स्कूल भवन हुआ खतरनाक, शिक्षक के निजी घर में बोरी बिछाकर पढ़ते हैं बच्चे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:46 AM

सरकार कहती हैं पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत. लेकिन सरकारी उदासीनता बच्चों के शिक्षा में ग्रहण लगाने को आमदा है. सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड अंतर्गत बिंटुका पंचायत के सिकरोम पहान टोली गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की हालत बद से बदतर हो चुकी है.

स्थानीय युवाओं की टीम बानो से भगाएगी हाथी, तोरपा विधायक की पहल पर तैयार की गई टीम
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:30 PM

बानो में हाथियों का कहर से अब स्थानीय युवाओं की टीम निजाद दिलाएगी. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर स्थानों ग्रामीण युवाओं की टीम तैयार की गई है. सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में जंगली हाथियों के बढ़ते उत्पात को देखते हुए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के निर्देश पर वन विभाग ने स्थानीय ग्रामीण युवाओं की एक विशेष टीम

सिमडेगा डीसी के जनता दरबार में आए 22 आवेदन, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:24 PM

उपायुक्त कंचन सिंह ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य द्वार के पास टेबल-कुर्सी लगाकर लोगों की शिकायतों की सीधी सुनवाई की गई. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में बाल कल्याण समिति कार्यालय से अनाथ बच्चों को मिलने वाली सहायता

गजराज का आतंक: दहशत में जाग कर कट रही बानो के ग्रामीणों की रातें
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:28 PM

सिमडेगा के बानो प्रखंड में पिछले कई दिनों से गजराज का आतंक छाया हुआ है. हाथी भरी बरसात गांव में धमक कर लोगों को बेघर कर रहा हैं. ग्रामीण दहशत में रतजगा करने को विवश हैं. उजड़ा हुआ तहस-नहस घर, बरसात में भीगते लोग. बेतरतीब पेड़ पौधे और रौंदे हुए खेत. ये नजारा अब सिमडेगा के बानो प्रखंड की नियती बनती जा रही है. बानो का यह इलाका जंगली हाथियों का आतंक से थर्राने लगा हैं.