शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौला मोड चेक पोस्ट क निकट जगदीशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते कार सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. कार से देसी शराब की खेप लेकर तस्कर झारखंड से आ रहा था. शराब तस्कर का पहचान झारखंड गोड्डा जिले के पोरियाहट थाना अंतर्गत अमजोरा गांव निवासी दिलीप गोस्वामी के रूप में हुई.
बता दे की, जगदीशपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर कर को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 200 एम एल का 12 00 पाउच देसी शराब बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए मारुति स्विफ्ट कार को भी जप्त कर लिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है. शराब की डिलीवरी कहां देना था. इसकी जानकारी ली जा रही है. इस गीरोह का पहचान कर उसे पर कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान थाना अध्यक्ष अभय शंकर, के साथ एस. आई. सुधीर कुमार, एस. आई. देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.