न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः एक बार फिर से पंडरा में चोरों का आतंक बढ़ा गया हैं. मामला रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र का हैं. जहां लगातार चोरों का आतंक देखने को मिल रहा हैं. चोरों ने पंडरा ओपी क्षेत्र इलेक्ट्रिक दुकान में छत तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान में घुसते ही चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. चोरों ने दुकान में घुस कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम को दिया.
बता दें कि छह महीने के अंदर दूसरे बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पहले 24 जनवरी को चोरी की घटना को अंजाम दी गई थी. वहीं, आठ मई को फिर से चोरी की घटना हुई हैं. मामले में पंडरा ओपी में लिखित शिकायतदी गई हैं. मोबाइल कैमरा सहित कई समानों की चोरी की गई हैं.