न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गिरिडीह जिले के राजधनवार घोड़थभा ओपी क्षेत्र के तारानाखो गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार रात ही शादी के बंधन में बंधी नवविवाहिता सोनम कुमारी ने बुधवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सोनम की शादी कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड के चहाल गांव निवासी सोनू कुमार पंडित से हुई थी.
बुधवार सुबह सोनम की विदाई हुई थी, लेकिन उसी दिन अहरोत-बहरोत की रस्म के लिए दूल्हा-दुल्हन तारानाखो गांव लौटे थे. दोपहर में दोनों ने खाना खाया, और इसके बाद विदाई की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान सोनम ने मौका पाकर फांसी लगा ली.
घटना की सूचना मिलते ही घोड़थंबा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और शादी का माहौल गम में बदल गया. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. सोनम ने फांसी क्यों लगाई, इसके पीछे क्या कारण थे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में कुछ खुलासा होने की उम्मीद है.