झारखंडPosted at: अगस्त 15, 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतरातु घाटी से पतरातु लेक रिसॉर्ट तक लोगों की उमड़ी भीड़
सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतरातु घाटी में नौजवानों की भीड़ रही कोई सेल्फी नजर लेते हुए दिखे तो कोई चार पहिया वाहन से तिरंगा लहराते हुए दिखा. वहीं बंदरो का झुंड लोगों को आकर्षित करते हुए दिखा. पतरातु घाटी से लेकर पतरातू लेक रिजॉर्ट तक चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन से लेकर तिरंगा को लहराते हुए भी नजर आते दिखे वही आज पतरातु लेक रिसॉर्ट में भी काफी संख्या में लोग जुटे हुए दिखे. वही पतरातू पुलिस जाम की स्थिति ना हो इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है पतरातु पुलिस हुड़दंगियों पर भी नज़र बना के रखी है.