सबिका मलिक/न्यूज 11 भारत
महागामा/डेस्क: महगामा नगर इकाई के तत्वावधान में आज एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सभी छात्र-छात्राएं, युवाओं और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यात्रा के दौरान गलियों और सड़कों पर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे, वहीं हाथों में लहराता तिरंगा हर किसी के दिल में देश के प्रति गर्व और एकता का संदेश दे रहा था. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अभिषेक झा ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने का दिन है."

वहीं नगर उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा, "आज का दिन हमें याद दिलाता है कि आज़ादी की रक्षा के लिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए." मौके पर मौजूद नगर मंत्री सूरज पोद्दार ने भी कहा, "तिरंगा यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे दिलों में बसने वाले राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है."
कार्यक्रम में महगामा नगर के सैकड़ों कार्यकर्ता हिमेश कुमार , शुभांशु कुमार, अजय, वरुण, सुमित, बबलू, अमन , शिवम्, जीतू, मणि रावत , निशांत, ऋतिक जी, रोशन शुक्ला एवं सुमित मंडल एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति की भागीदारी रही.
जिन्होंने जय हिंद, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया , और हमारे महगामा नगर इकाई के छात्रा कार्यकर्ता सानिया कुमारी , पल्लवी कुमारी, शोभा कुमारी , छोटी कुमारी, पूजा कुमारी, गुड़िया कुमारी , लाली, काजल, मौसम, मनीषा, नीतू ,रानी, सालू , अनु आरती, नेहा तनु एवं सैकड़ों छात्रा बहन सुरक्षा में लगी !!
तिरंगा यात्रा का समापन राजेंद्र स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर किया गया !!