संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मानसिक रूप से कमजोर दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी. ससुराल वालों ने भी दामाद को जमकर पीटा इसके बाद दामाद की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि थाने में आवेदन के अनुसार मानसिक रूप से पीड़ित दामाद अपनी सास के साथ मारपीट कर रहा था. इस दौरान सास ने भी उसे कुदाल से पीटा था जिसकी वजह से उसके सिर पर चोट आई थी और दामाद ने भी दम तोड़ दिया . इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद कुमार की शादी 2021 में कउवल की शोभा कुमारी से हुई थी. बताया जाता है कि प्रमोद कुमार मानसिक रूप से बीमार था और इलाज के लिए अपने ससुराल आया हुआ था.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन शुरू कर दी है. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.