सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पीवीयूएनएल पतरातु में गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. के. सहगल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ, एनसीसी और फायर विंग द्वारा आकर्षक परेड मार्च से हुई.
ध्वजारोहण के बाद सहगल ने कर्मचारियों एवं आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करते हुए पीवीयूएनएल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने विशेष रूप से 800 मेगावाट पूर्ण भार परीक्षण (फुल लोड ट्रायल) को सुरक्षा मानकों के अनुरूप सफलतापूर्वक पूरा करने की सराहना की. उन्होंने सभी से समाज के उत्थान हेतु कार्य करने और सतत विकास की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. रेनु सहगल अध्यक्षा स्वर्णरेखा महिला समिति ने कस्तूरबा स्कूल की स्टूडेंट्स को स्पेक्स डिस्ट्रीब्यूट किया. इसके बाद बाल भवन और सृजन के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं.
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया और सीआईएसएफ जवानों ने इज़राइली मार्शल आर्ट “क्राव मागा” थीम पर शानदार कॉम्बैट प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. अंत में उत्कर्ष छात्रवृत्ति, सीईओ मेधावी सम्मान और अन्य उपलब्धियों के पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही, मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा 11 मोटर चालित साइकिलें दिव्यांगजनों को प्रदान की गईं. इस अवसर पर पीवीयूएनएल परिवार, स्थानीय गणमान्य नागरिक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.