बिट्टू/न्यूज 11 भारत
बगोदर/डेस्क:: गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा बगोदर मंडल द्वारा एक विशेष श्रद्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बगोदर के प्रसिद्ध हरिहरधाम मंदिर पहुँचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा भोलेनाथ से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
कार्यक्रम के दौरान मंदिर में सेवा दे रहे पुजारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित पुजारियों में वेदांती पाठक, विजय पाठक, श्रीकांत पांडेय, अभिषेक पाठक और रौशन पाठक शामिल रहे.
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “हमारे धर्म, संस्कृति और लोक परंपरा में गुरु का स्थान सर्वोपरि है. गुरुपूर्णिमा पर हम अपने आध्यात्मिक पथदर्शकों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. हरिहरधाम जैसे पवित्र स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित कर हम सभी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.”