गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क:: बरसोल से सटे पश्चिम बंगाल के बलियाबेड़ा थाना अंतर्गत भामाल गांव में कुआँ पर गिर कर दो मजदूरों की मौत. दोनों मजदूर कार्तिक मुंडा व वृंदावन मुंडा का घर बरसोल के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव में है. जानकारी के मुताबिक राजमिस्त्री पुलिन मुंडा भमाल में घर का काम पकड़ा है. उसी ने सभी मजदूरों को लेकर भमाल काम करने गया था. गुरुवार सुबह काम के दौरान कुआँ पर सबमर्सिबल का तार निकालने के लिए पहले कार्तिक मुंडा उतरा था. कुछ दूरी तक उतरने के बाद कार्तिक का सिर चकराने पर वह कुआँ के निचे गिर पड़ा. उसको बचाने के लिए दोस्त वृंदावन मुंडा कुआँ में उतरने लगा. लेकिन कुछ दूर उतरने के बाद उसका भी सर चकराने पर कुआं के अंदर गिर पड़ा. देकते ही देकते दोनों कुएं के गहराई में चले गए. यह घटना के बाद दोनों व्यक्तियों के बाकी दोस्तों ने चिल्लाने लगे. बाद में गांव के सारे लोगों की भीड़ मौके पर जुड़ गई.लेकिन तबतक कुएं में गिरे दोनों व्यक्ति पानी में डूब चुके थे.
सूचना पाकर पश्चिम बंगाल के बलियाबेड़ा थाना का पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी. दोनों व्यक्तियों को कुआं से उठाने के लिए गांव के कोई व्यक्ति तैयार नहीं था. इसलिए झाड़ग्राम से दमकल की टीम बुलाई गई. दमकल की टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों व्यक्ति कुएं के गहरे पानी में चल गए थे. दमकल की टीम पहुंचने पर काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए घंटे में दोनों की शब को बाहर निकला गया उसके बाद दोनों की शब को पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम अस्पताल भेज दिया गया. दोनों का विवाह दो साल पहले ही हुआ था दोनों के छोटे बच्चे भी हैं.
दोनों मृतक का वृंदावन मुंडा और कार्तिक मुंडा का बीते 2 साल पहले बंगाल के एकुर में विवाह हुआ था. वृंदावन का एक 9 साल का बेटा तथा कार्तिक का 3 साल की बेटी और दोनों के वृद्ध मां-बाप घर पर रहते हैं. दोनों का किसी को भी पीएम आवास तथा अबुआ आवास का लाभ नहीं मिला है.दोनों की परिजनों ने प्रशासन से सहायता करने के लिए अपील की है.सूचना पाकर घर के सभी सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है.इधर सुचना पा कर झामुमो नेता शामल मैति, मलय बाड़ी,सुधीर मुंडा, रबिन्द्र मुंडा आदि उपस्थित थे.