न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची, अखिलेश कुमार के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में रांची जिले के विभिन्न क्षेत्रों- दलादली, तुपुदाना, रामपुर, नामकुम, नगड़ी, दशमफॉल, और बुण्डू में व्यवसायिक वाहनों की गहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत कुल 197 व्यवसायिक वाहनों के कागजातों की जांच की गई, जिसमें टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण-पत्र, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, और ओवरलोडिंग जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे.
जांच के दौरान 22 वाहनों के कागजात पूर्ण नहीं पाए गए, जिसके फलस्वरूप इन वाहनों पर कुल 3,27,000 रुपये का दंड अधिरोपित किया गया. इसके अतिरि क्त, निम्नलिखित स्थानों पर वाहनों को जप्त कर सुरक्षित रखा गया है.
कहां कितने वाहनों की जांच
- दलादली ओ.पी. 3 वाहन
- नगड़ी थाना 1 वाहन
- नामकुम थाना 2 वाहन
- खरसीदाग टी.ओ.पी. 1 वाहन
यह अभियान सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. जिला परिवहन कार्यालय, रांची, भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को नियमित रूप से जारी रखेगा ताकि सड़क पर चलने वाले वाहनों की नियमितता और सुरक्षा मानकों का पालन हो सके.
सभी वाहन चालकों और मालिकों से अनुरोध है कि वे अपने वाहनों के सभी आवश्यक दस्तावेजों को अद्यतन रखें और परिवहन नियमों का पालन करें, ताकि अनावश्यक दंड और कार्यवाही से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें: पतरातू के न्यू मार्केट से निकाली गई कावड़ यात्रा, बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने लिया हिस्सा