सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: सावन के पहली सोमवार को पतरातू क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रधालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर शाह कॉलोनी के महिला और पुरुष सैकड़ो कि संख्या में शिव भक्तों ने पंचवाहिनी मंदिर के लिए रवाना हुए. जहां से जल लेकर भरकर पैदल चलते हुए बोल बम, हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय बोलते हुए वहीं डीजे साउंड की भक्ति गानों के साथ शाह कॉलोनी महावीर मंदिर पहुंचने के बाद सामुहिक रूप से भोलेनाथ का अभिषेक किया. इस दौरान भक्तों ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, और अन्य पूजन सामग्री भी शिवलिंग पर चढ़ाई. इस मौके पर पुजारी सत्येंद्र आचार्य, सत्येंद्र दुबे, राजकुमार दुबे, शाह कॉलोनी महावीर मंदिर के अध्यक्ष रंजन भगत, सचिव सर्वेश सिंह, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, संरक्षक गोविंद शर्मा, शाह कॉलोनी मुखिया अजित कुमार शर्मा,राजू कुमार, दिलीप सिंह, गोपाल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,कश्मीरा सिंह, संजय कुमार सिंह ,देवानंद मिश्रा ,विनोद पांडे,कौशल कुमार कुणाल कुमार, आजाद चौधरी, राजीव कुमार, बबलू गोप, अर्चना देवी, रानी देवी प्रिया कुमारी, उर्मिला देवी, ममता सिंह, शशि कुमारी, पूनम कुमारी, संगीता देवी, सिंटू देवी, रीना देवी आदि श्रदालु पैदल जलभीषेक यात्रा में सहभागी बने.