सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड के बावन धारा सड़क जो पतरातू रांची मुख्य मार्ग से गुजरती है. वहां पर सड़क के बगल के बिजली पोल और तार खतरे को आमंत्रित कर रहा है. यहां पर बिजली का पोल झुका हुआ है. वही जिओ के ऑप्टिकल फाइबर जो इंटरनेट कनेक्शन इसी बिजली पोल से सड़क के दूसरे छोर तक गया था.
आज यह सड़क के काफी नीचे तक जियो का तार झुक जाने के कारण कई बसें , बड़े वाहन को जाने में काफी दिक्कत हो रही थी , लोगों द्वारा बिजली मिस्त्री को इसकी जानकारी दी बिजली विभाग की मिस्त्री ने बताया कि पोल से एलटी का 220 पावर का बिजली का धारा प्रवाहित हो रहा इसको देखते हुए पोल में लगे जिओ ऑप्टिकल फाइबर केबल को काटकर हटाए जिससे कोई बड़ा खतरा होने से टल गया.