सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: बलकुदरा में PVUNL छाई डैम के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई जिसमे मुआवजा, स्थाई नौकरी, पुनर्वास व अन्य सुविधाओं को दिए बिना बंन्दुक के नोक पर जमीन पर मनमाने तरिके से ऐश डाइक एवं ऐश कोरिडोर का काम करने पर आक्रोश जताया गया. ग्रामीणों ने PVUNL प्रबंधन और प्रशासन के इस तानाशाह रवैये के खिलाफ एक होकर जोरदार संघर्ष करने का निर्णय लिया. इसके लिए शीघ्र सभी गांवों में बैठक कर रणनीति तैयार करने का घोषणा किया गया. साथ ही क्षेत्र के सभी सक्रिय राजनितिक पार्टियों से अपील किया गया है कि रैयत विस्थापित- प्रभावितों को सहयोग करें.
बैठक में आदित्य नारायण प्रसाद, राजा राम प्रसाद, नागेश्वर मुंडा, सुरेश मुंडा, परमेश्वर प्रजापति, भरत साव, सुरेश साहू, पंकज, मुकेश, ननकू मुंडा, विजय, राजकुमार मुंडा आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.