न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: प्रखण्ड सिसई के भदौली में पांच दिवसीय मंडा पूजा धूमधाम से हर्सोल्लास के साथ सम्पन हुआ. प्रखण्ड सिसई अंतर्गत,ग्राम- भदौली में मंडा पूजा के पांचवें दिन, शिव भोले बाबा के सैकड़ों भक्तों ने शंकर पहान के नेतृत्व में नगर भ्रमण कर, भोले बाबा का पूजा कराया.
दिन में भदौली तालाब में स्नान कर शिवालय की तीन बार चक्कर लगाए एवं विधिवत तन,मन एवं श्रद्धा पूर्वक भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई.
उसके बाद, बाबा भोलेनाथ की मंदिर के ठीक सामने झूला बनाया गया था, उसमें पुजारी द्वारा, झूला के नीचे विधिवत पूजा पाठ करके आग उत्पन्न की गई. उसके बाद बाबा मंदिर से झूला तक दोनों तरफ व्यक्ति खड़े हुए थे. उसके ऊपर से भोक्ता को ऊपर ऊपर लाकर, झूला तक पहुँचाया गया एवं उस झूले में दोनों पैर को ऊपर लटकाया गया. कुछ व्यक्ति झूले को पकड़े हुए रहते हैं. फिर भोक्ता को सिर को नीचे करके आग की तीन बार आर-पार किया जाता है. फिर उस भोक्ता को उतार दिया जाता है. फिर उसी प्रकार सभी भोक्ता को किया गया. ततपश्चात भोक्ता ,पहान पुनः फिर तालाब गए शुद्ध स्नान करके आए. फिर बाबा भोलेनाथ मंदिर एवं बजरंग बली की मंदिर को तीन बार पुजारी, पहान ओर भक्तों द्वारा ,ॐ नमः शिवाय, जय जगन्नाथ स्वामी की जयकारें लगाते हुए परिक्रमा किए.

ततपश्चात पुजारी द्वारा, पुनः बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई. पुजारी द्वारा, आग की अंगार तैयार करके विधिवत पूजा अर्चना की गई. उसके बाद सर्वप्रथम शंकर पहान द्वारा, प्रणाम करके नंगे पांव में फुलखुंदी में पैदल चले. उसके बाद बारी-बारी से सभी भोक्ता एवं पार्वती भी नंगे पांव चले. फिर भी भोक्ता की पैर में खरोच तक नहीं आयी. मंडा पूजा करने वाले में 62 भोक्ता एवं पार्वती थे. इन्होंने तीन दिन तक उपवास किए एवं अंतिम दिन में निर्जला उपवास किए. तत्पश्चात यह मंडा पूजा कुशल पूर्वक सफल होगा गया. इसी को कहते हैं, भक्ति में असीम शक्ति है जो,कि आज देखने को मिली. दृश्य काफी मनोरम लग रही थी. इससे देखने के लिए, काफी भीड़ भाड़ थी, दूर दूर से आए हुए थे. छत के ऊपर चढ़कर, यह दृश्य देख रहे थे. भक्ति गानों के साथ यह भव्य कार्यक्रम चल रही थी. सभी भोक्ता द्वारा,फुलखुंदी में चलने के पश्चात,सभी को प्रसास एवं भण्डारे खिलाया गया. साथ ही उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद भण्डारे प्रदान की गई.

उसके बाद बंगाल पुरुलिया से आये हुए छव निर्त्य का भव्य कार्यक्रम की गई है. सभी लोग छव निर्त्य का कार्यक्रम को मन लगाकर कर, देखें. काफी भीड़ थी.
इस मौके पर, पुजारी चंद्रमोहन दास गोस्वामी, ग्राम प्रधान शंकर पाहन, अरुणकिशोर सिंह, अजय सिंह, नंदकिशोर सिंह, राहुल सिंह, शुभम सिंह, गंदुर गोप, अंशु सिंह, अभिषेक सिंह, विश्वास सिंह, रोहित सिंह, बलिराम लोहरा, दिग्विजय सिंह
मंडा पूजा समिति,अध्यक्ष-राजेश उरांव, उपाध्यक्ष सचिन सिंह, किशन सिंह, धर्मेंद्र सिंह,गोपाल सिंह, सचिव- रामानंद सिंह, सहसचिव- शुभम किशोर सिंह, विकास कुमार पांडा सहित सभी ग्राम वासी सहयोग प्रदान किए.