न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को बरसोल के चित्रेस्वर मंदिर में बहरागोड़ा और ओडिशा के लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. सोमवार की भोर में मंदिर का मुख्य द्वार खुलते ही शिवभक्तों ने भोले बाबा पार करायेगा और बोलबम के जयघोष के साथ कांवरियों का हुजुम जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा. बहरागोड़ा व आसपास क्षेत्र में आस्था का केन्द्र बिन्दु बने इस चित्रेस्वर मंदिर में अंतिम सोमवारी को रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आगमन आरंभ हो गया था. इसमें कांवारिया, डाकबम आदि शामिल थे.
विधि-व्यवस्था के लिए बरसोल पुलिस व निजी सुरक्षा बल थे तैनात:-
मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था के लिए बरसोल पुलिस के सुरक्षा बल तैनात थे. वहीं किसी भी प्रकार की परेशानी से निपटने और सहयोग के लिये सहायता केन्द्र भी खोले गये थे. कांवरियों और अन्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बहरागोड़ा से चित्रेस्वर मंदिर मार्ग और बरसोल व आसपास कई जगहों पर अस्थायी विश्राम स्थल बनाये गये थे, जहां कई सारे कमिटी ने भंडारा लगाकर भक्तों की सेवा में नींबू पानी, नाश्ता और चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही थी. मौके पर बरसोल पुलिस के एएसआई सिकंदर यादव, कुलदीप ठाकुर,चौकीदार गोपाल मुर्मू, एस दास, अंजना पाल, पोली दास, प्रीति पात्र, वंदना मुंडा आदि उपस्थित थे.