प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिले के मटवारी गांधी मैदान में लव-कुश जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई, जिसमें हजारीबाग ही नहीं, आसपास के जिलों और राज्यभर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम का उद्घाटन लव-कुश की प्रतिमा पर आरती एवं पुष्प अर्पित कर किया गया. इसके बाद मटवारी गांधी मैदान से प्रतिमा के साथ भव्य जुलूस निकाला गया, जो पीसीटी चौक, इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, बंसी लाल चौक, बस स्टैंड और देवांगन चौक होते हुए पुनः मटवारी गांधी मैदान लौटा. नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह समाज के लोगों ने स्वागत किया और पुष्पवर्षा की.मंच से संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभय महतो ने कहा कि कुशवाहा समाज राजनीतिक क्षेत्र में काफी पीछे है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपने अधिकार के लिए संगठित होकर लड़ाई लड़ें.
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में झारखंड में एक तिहाई विधायक कुशवाहा समाज से होंगे. जिला अध्यक्ष सूरज कुशवाहा ने कहा कि हजारीबाग जिला में समाज को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और संगठनात्मक ढांचे को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा.कार्यक्रम के संरक्षक प्रशांत सिन्हा ने कहा कि झारखंड में कुशवाहा समाज अब एक सूत्र में बंध चुका है और आने वाले समय में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में नया इतिहास रचेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी को प्राथमिकता देनी होगी.