प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही के गया रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास लंबे समय से बना बड़ा गड्ढा, जो स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था, अब भर दिया गया है. यह कार्य बरही विधायक मनोज यादव के सौजन्य से संभव हो पाया. विधायक ने इस कार्य के लिए आवश्यक सीमेंट और छड़ की व्यवस्था करवाई. जानकारी के अनुसार, यह गड्ढा कई दिनों से खुला पड़ा था, जिसके कारण वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को रोजाना आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बारिश के मौसम में इस गड्ढे में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती थी, जिससे कभी भी हादसा हो सकता था. स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर चिंता जताई थी. आखिरकार, विधायक मनोज यादव द्वारा आवश्यक निर्माण सामग्री उपलब्ध कराए जाने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं आगे आकर श्रमदान किया और गड्ढे को पूरी तरह भर दिया. इस सामूहिक प्रयास से अब वहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिली है. ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ है. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपील की कि बरही क्षेत्र में इस तरह के जर्जर सड़क हिस्सों की नियमित मरम्मत की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो.