प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: युवा शक्ति एक नई सोच डोमचांच के बैनर तले 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन नुनमन धोबी, चुरामन मोदी उदित नारायण मेहता मंगल साव के याद में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन के साथ 10 अगस्त को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा डोमचांच प्रखंड के 30 विद्यालय और 5 कोचिंग के छात्र / छात्रा द्वारा झांकी एवं अपने संस्थान के बच्चों के साथ यात्रा में शामिल हुए. यात्रा प्रातः 9:00 बजे से चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान से शुरू होकर ऐतिहासिक शहीद स्मारक के प्रांगण में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर महेशपुर चौक होते हुए कालीमंडा, ढाब रोड श्रीराम चौक होते हुए चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में संपन्न हुआ. ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में लगभग 5000 हजार बच्चों की लंबी कतार, मनमोहक झांकी दिखा. तिरंगा यात्रा में लगभग हजारों दर्शकों की भीड़ रही.
यात्रा कार्यक्रम में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, कोडरमा जिप अध्यक्ष रामधन यादव, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के पुत्र मयंक कुमार, जिप सदस्य शांति प्रिया, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार व विभिन्न राजनीतिक दल के कोडरमा जिला अध्यक्ष, समाजसेवी, बुद्धिजीवी,युवा शक्ति एक नई सोच डोमचांच के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गण सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
तिरंगा यात्रा मे शामिल सत्यम स्कूल फुलवरिया द्वारा निकाला गया झांकी
झांकी कार्यक्रम को बेहतर बनाने में विद्यालय के निदेशक सुखदेव हजाम, विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण मेहता वरिष्ठ शिक्षक एवं झांकी का रूप देने वाले आशीष मिस्त्री, प्रदीप कुमार मेहता, अरुण कुमार, ममता कुमारी का सराहनीय भूमिका रहा. वहीं झांकी के कलाकार के रूप में भारत माता सृष्टि कुमारी,झांसी की रानी के रूप में लक्ष्मी कुमारी,भगत सिंह के रूप में कृष्ण कुमार,पुरुष किसान के रूप में सुमित कुमार पांडेय, महिला किसान के रूप में ललिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, रुखसाना परवीन, गायत्री कुमारी की प्रस्तुति दर्शकों के दिल को जीत लिया. वही भांगड़ा के धुन पर दर्शक थिरकते नजर आए. चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन चौक चौबंद रहा. तिरंगा यात्रा में एंबुलेंस तथा जगह-जगह पर पानी की व्यवस्था, कालीमंडा डोमचांच में पुष्प की बारिश हुई.
बीएड कॉलेज द्वारा 1100 पेड़ का बितरण
इधर तिरंगा यात्रा समापन के पहले मंच पर कार्यक्रम के दौरान बैजनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज डोमचांच द्वारा 1100 पेड़ का बितरण किया गया.