न्यूज 11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: राष्ट्रीय सेवा योजना, ए.के. सिंह कॉलेज जपला इकाई के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का अयोजन किया गया, कार्यक्रम नोडल पदाधिकारी प्रो. राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत स्वयंसेवकों और अन्य छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे के साथ महाविद्यालय परिसर से चलकर कुसुआ गांव होते हुए जपला देवरी मेन रोड तक हर घर पर "भारत की शान तिरंगा" को फहराने के लिए प्रेरित किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. आनंद कुमार ने स्वयंसेवकों और अन्य छात्राओं को अपने देश और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव - "इदं न मम् इदं राष्ट्राय स्वाहा" का संदेश दिया. हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रो. सुनील कुमार सिंह, प्रो. डॉ .शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रो. सुधीर कुमार सिंह, प्रो. डॉ. आलोक रंजन कुमार, प्रो. अयुब, प्रो. जयशंकर प्रसाद, प्रो.अभिषेक कुमार, प्रो. राहुल कुमार सिंह, प्रो. डॉ . रविरंजन मिश्रा, प्रो. अशोक कुमार देव, नरेंद्र कुमार सिंह, अनिकराज पाल, अरविंद कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, मनीष प्रताप सिंह, नितेश कुमार सिंह, विवेक कुमार, स्वयंसेवकों में गौरव कुमार, पुष्पा कुमारी, अमन कुमारी, अंकु कुमारी, उज्जवल कुमार, काजल कुमारी, बबिता कुमारी ,सलोनी कुमारी, सहित अनेक स्वयंसेवकों एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
ज्ञात हो कि इस वर्ष 79 वां स्वतंत्रता दिवस ए के सिंह कॉलेज में ध्वजारोहण के साथ मनाया जा रहा है, ध्वजारोहण का समय प्रातः 10:45 बजे तथा उसके तुरंत बाद तिरंगे को सलामी एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा दी जाएगी, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों का इस अवसर पर उपस्थिति अनिवार्य है. इस आशय की जानकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह के अध्यक्ष हिन्दी विभागाध्यक्ष-सह-मीडिया प्रभारी प्रो. डॉ. आलोक रंजन कुमार ने दी.