झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 अब खदानों में होगा एडवेंचर! झारखंड में देश का पहला माइनिंग टूरिज्म शुरू
न्यूज़11 भरत
रांची/डेस्क: झारखंड में देश की पहली माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत हो चुकी हैं. अब पर्यटक कोयला खुले खदानों (Open Cast Mining) के पास जाकर वहां की कार्यप्रणाली, इतिहास और खनन तकनीक को करीब से देख सकेंगे. यह अनोखी पहल रामगढ़ जिले के उत्तर उरीमारी माइंस से शुरू की गई हैं. इस योजना का मकसद राज्य की औद्योगिक विरासत को देश-दुनिया के सामने लाना हैं. 'खान पर्यटन' के जरिए पर्यटक खनन की जमीनी हकीकत को समझ पाएंगे और झारखंड के खनन इतिहास से रूबरू हो सकेंगे. इस पहल से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. बंद खदानें अब सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि पर्यटन के नए केंद्र बनेंगी.