न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के अनुसार, उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन स्थिर है. चिकित्सक उनके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर्स की निगरानी कर रहे हैं, जो नियंत्रण में हैं.
बता दें कि बीते शनिवार को जमशेदपुर के घोड़बांधा स्थित उनके आवास के बाथरूम में गिरने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे वर्तमान में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री के अलावा श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी जैसे कई नेता उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे.