न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में इन दिनों मौसम ने करवट ली हैं. पिछले 24 घंटों में रांची में तेज धूप देखने को मिली, जिससे कई दिनों बाद लोगों ने छतों पर जाकर धूप का आनंद लिया. कपड़े सुखाने का नजारा आम हो गया. हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई, लेकिन अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा.
मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक के लिए झारखंड के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हैं. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, फिलहाल मॉनसून की सक्रियता तो बनी हुई है, लेकिन बारिश की तीव्रता में कमी आई हैं. हालांकि, इस बीच वज्रपात की आशंका अधिक बनी हुई है और हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुड़ा, कैनिंग होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर बिहार और उसके आस-पास ऊपरी हवा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका असर झारखंड के मौसम पर साफ देखा जा सकता हैं.
अगर आंकड़ों की बात करें तो धनबाद में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 61 मिमी बारिश हुई हैं. वहीं सरायकेला में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि लातेहार में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा. रांची में अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 1000 मिमी के पार पहुंच गया हैं.