न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा आज शुरू होगी. उनका पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे मोरहाबादी स्थित आवास से झारखंड विधानसभा के लिए निकलेगा, जहां एक घंटे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद, पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना होगा. इस दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
बता दें कि आज सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा के लिए भेजा जाएगा. वहां विधायकों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे तक रखा जाएगा. इसके बाद, पार्थिव शरीर रामगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए रवाना होगा.
ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन
इस दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं. काफिले के गुजरने के समय मोरहाबादी से कांके रोड और हरमू रोड होते हुए विधानसभा तक के मार्ग पर यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा. जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ेगा, यातायात को सामान्य किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, आज मंगलवार को शव यात्रा के दौरान राजभवन से विधानसभा तक और कांके रोड से रिंग रोड तक सभी प्रकार के मालवाहक, ई-रिक्शा और ऑटो का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. रांची पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान इन मार्गों का उपयोग न करें.
दोपहर तक दुकानें बंद रखने की अपील
वहीं, झारखंड चेंबर ने दिशोम गुरु के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे दोपहर 1 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखें. जबकि इस संबंध में आज रांची के अधिकांश निजी स्कूल बंद रहेंगे.