न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय औद्योगिक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से रांची में ईस्ट टेक 2025 पूर्वी टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. यह दो दिवसीय कॉन्क्लेव 17 से 19 सितंबर, 2025 तक खेल गांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ करेंगे. कार्यक्रम में भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.
इस कॉन्क्लेव का आयोजन भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के सहयोग से किया जा रहा हैं. इसका मुख्य उद्देश्य पूर्वी भारत के उद्योगों को रक्षा उत्पादन क्षेत्र से जोड़ना और भारत को रक्षा निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना हैं.
कॉन्क्लेव के आगामी आयोजन की विस्तृत जानकारी देने के लिए, आज रांची के रमाडा होटल में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय उद्योगपतियों को इस बड़े कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया. इस कॉन्क्लेव से पूर्वी क्षेत्र में रक्षा निर्माण के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद हैं.