न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों देशभर के टोल नाकों के लिए बड़ा ऐलान किया था. वह आज से पूरे देश में लागू हो गया है. केन्द्रीय मंत्री ने देशभर के एक्सप्रेसवे पर सफर करने के समय बार-बार के टोल गेट से लोगों को मुक्ति दिलाते हुए एक बार FASTag रिचार्ज करने पर साल भर टेंशन फ्री रहने का तोहफा दिया था. नितिन गडकरी ने ऐलान किया था कि एक बार 3000 रुपये का FASTag रिचार्ज करने पर साल भर या अधिकतम 200 बार टोल नाकों को पार किया जा सकता है. नयी नियम 14 अगस्त की आधी रात से लागू हो गया है.
आज की व्यवस्था से पहले एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को टोल नाकों पर अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता था. गाड़ियों की लम्बी कतार लगने से देरी होती थी, वह अलग. केन्द्र सरकार ने FASTag की शुरुआत करके इस समस्या से निजात दिलाने का काम पहले कर दिया था, लेकिन अब भी कई वाहन चालक बिना FASTag के सफर करते हैं जिससे टोल नाकों पर परेशानियां फिर भी खत्म नहीं हो पायीं. लेकिन अब सरकार ने देश भर के टोल नाकों को हटाने का काम किया है. अब वाहन चालकों को एक बार ही 3000 रुपये देने होते हैं और साल भर टेंशन फ्री होने का अवसर भी. FASTag के एनुअल पास से अब बिना रुके टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा. यानी एक बार 3000 रुपये दो और 200 ट्रिप हाईवे पर बेफिक्र होकर सफर करो.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लम्बे भाषण में बनायी 'सेन्चुरी', मोदी बार-बार तोड़ रहे अपना रिकॉर्ड