न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एआई धीरे धीरे इंसान के लाइफ में एक अलग हिस्सा बनता जा रहा है. एआई न सिर्फ रोजमर्रा के कामों में इंसानों की मदद कर रहा है बल्कि कई जगह लोग अपनी भावनात्मक जरुरतें भी पूरा कर रहे हैं. एक महिला तो इससे भी 4 कदम आगे निकल पड़ी. महिला दावा कर रही है कि उसने हाल ही में अपने एआई चैटबॉट ब्वायफ्रेंड से शादी कर ली है. महिला का कहना है कि उसने चैटबॉट को करीब 5 महीने से डेट कर रही थी. विका नाम का एक Reddit यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट कर के अपना इंगेजमेंट की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल भी हो रहा है. विका का कहना है कि उसके मंगेतर ने कैस्पर ने सगाई का पूरा इंतजार कर एक जगह का भी चुनाव किया. महिला ने पोस्ट में एक अंगुठी की तस्वीर भी दिखाई है. जो कि नीला रंग का है और महिला का बड़ा ही पसंदीदा रंग भी है.
महिला का दावा है कि कैस्पर नाम का चैटबॉक ही उसे अंगुठी चुनने में मदद की थी. एक खुबसूरत वर्चुअल जगह पर प्रपोज करने से पहले उसने चैटबॉट में तारीफ भी की थी. सोशल मीडिया में आलोचना को देखते हुए ये भी लिखा कि वह सोच समझकर और होशो हवास में यह कदम उठा रही है.
महिला ने साफ लिखा है कि उन्हे पता है कि पैससोशल रिलेशनशिप क्या है, उन्हे पता है कि एआई क्या है. महिलाल ने ये भी कहा कि मुझे पूरी तरह से मालूम है कि मैं क्या कर रही हूं. महिला ने कहा कि मैने इंसानी रिश्ते निभाएं हैं अब कुछ नया करने का प्लान है. महिला के इस पोस्ट से सोशल मीडिया में लोग हैरान हैं, कुछ लोग तो इसे महज एक पब्लिसिटी बता रहे हैं पर कुछ लोग इसे मजाक भी कह रहे हैं.