न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण इस समय सिनेमा का चर्चित फिल्म बनी हुई है. कई साल के इंतजार के बाद इस वर्ष इस फिल्म की शुटिंग शुरु हो चुकी है. हलांकि अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं किया है. फिल्म में लीड रोल निभा रहे रणवीर कपूर व साई पल्लवी का कई बार रिपोर्ट्स में आ चुका है. हाल ही के एक फोटो वायरल में दोनों इस फिल्म के शुटिंग करते नजर आए हैं. पिछले साल रामायण पर बेस्ड फिल्म आदिपुरुष के सुपर फ्लॉप होने के बाद पब्लिक इस बार रणवीर कपूर वाली इस रामायण फिल्म के तरफ नजर लगाई हुई है. ऐसे में मेकर्स इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं.
आदिपुरूष सबसे महंगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि रामायण पार्ट 1 के लिए मेकर्स ने 100 मिलियन डॉलर यानी 835 करोड़ रुपए अलॉट किया गया है. रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन का बजट 400 करोड़ रुपए था. हलांकि रणवीर ने दैनिक भाष्कर से बात करते हुए कहा था कि ब्रह्मास्त्र के पूरे प्रोजेक्ट का बजट था 400 करोड़. इस हिसाब से रामायण के बजट से ब्राह्मास्त्र का बजट दोगुने से भी ज्यादा रहने की संभावना है. रिपोर्ट के हिसाब से फिलहाल आदिपुरुष को ही इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जाता है. इसे रिलिज करने तक का बजट लगभग 600 करोड़ था. वहीं एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग आरआऱआर का बजट 550 करोड़ रुपए थी.