Wednesday, May 7 2025 | Time 08:14 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर चढ़ने लगा पारा, लोगों को सताने लगी गर्मी, हीट वेब का अलर्ट
  • Operation Sindoor: क्या एयरस्ट्राइक के बाद बंद रहेंगे स्कूल और बैंक? जानिए इन सब को लेकर जरुरी एडवाइजरी
  • Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया बदला, आतंकवाद के 9 ठिकानों को किया गया ध्वस्त, 90 आतंकी ढेर
झारखंड


मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए अब आसानी से मिलेगा लोन

इतनी राशि के लोन लेने के लिए गारंटर की नहीं होगी जरूरत
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए अब आसानी से मिलेगा लोन
न्यूज11, भारत

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जरूरतमंदों को आसानी से अब लोन मिल सकेगा. क्योंकि, अब एक लाख रुपए तक के लोन के लिए लाभुकें को किसी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होगी. यह घोषणा 19 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में यह घोषणा करते हुए अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में एक है. इस योजना के लिए लोगों को आसानी से लोन मिल सके, इस पर सरकार का विशेष ध्यान है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सुलभता से लाभ मिले, इसके लिए कागजी प्रक्रिया को आसान बनाएं. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य योजनाओं में अगर गारंटर की जरूरत होती है, तो वैसे लोगों को गारंटर बनाएं जो उनके पहचान के हों.

ये निर्देश भी दिए गए 

राज्य में कुल 593 छात्रावास हैं. इनमें 234 छात्रावासों का जीर्णोद्धार पूरा हो चुका है. 138 के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. वहीं, 221 छात्रावासों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होना है. इस वर्ष 139 छात्रावासों का जीर्णोद्धार शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें 82 छात्रावासों का जीर्णोद्धार डीएमएफटी से होगा.

प्रमंडल स्तर पर एक बड़ा और सुसज्जित छात्रावास निर्माण का कंप्रिहेंसिव प्लान तैयार करें. ऐसे में छात्रावास के लिए न्यूनतम 5 एकड़  जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभुकों की अधिकतम उम्र सीमा को बढ़ाकर 50 वर्ष कर दिया गया है. इसके अलावा इस वर्ष इस योजना का बजट 100 करोड़ रुपए कर दिया गया.

राज्य में पहली बार प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी की गई है. अब यह राशि बढ़कर 1500 रुपए, 2500 रुपए और 4000 रुपए कर दी गई है. इस वर्ष नवंबर के अंत तक छात्रवृत्ति की राशि का वितरण कर देने का निर्देश.

छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए बच्चे का बैंक में बचत खाता और आधार से लिंक होना अनिवार्य नहीं. बच्चे का खाता नहीं होने पर उसके अभिभावक के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेजी जानी है. इसके लिए  बच्चे के नामांकन के दौरान ही उसके अभिभावक का बैंक अकाउंट की विवरणी प्राप्त कर लेने के निर्देश. 

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से एक पोर्टल बनाने का दिया निर्देश. इस पोर्टल पर विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई जाए और इसी पोर्टल के जरिए विद्यार्थियों के शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा की व्यवस्था हो.

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अब जिला स्तर पर 25 हज़ार रुपए तक की सहायता राशि स्वीकृत करने की शक्ति दी गई है.  पहले यह सीमा 10 हज़ार रुपए थी.

अनाथ बच्चों को गोद लेने वालों को अनाथ बच्चों की योजनाओं को उसी परिवार के साथ टैग किया जाए, जिस ने गोद लिया है. ताकि अनाथ बच्चे को एक सोसाइटी मिल सके. लेकिन इससे पूरी संवेदनशीलता से लागू करने की जरूरत पर मुख्यमंत्री ने जोर दिया.

 


 
अधिक खबरें
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अलजजीरा पढ़ना छोड़ दें कांग्रेस नेता
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 8:11 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आख़िरकार आज समझ आ ही गया कि ‘संविधान बचाओ’ की आड़ में कांग्रेस वास्तव में करना क्या चाहती है.इस मौक़ापरस्त पार्टी को देश में हुए आतंकी हमले का भी राजनीतिक लाभ उठाना है. सर्वदलीय बैठक के बाद इनके नेता सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि वे केंद्र सरकार के हर फ़ैसले में साथ हैं, और पीठ पीछे 'संविधान बचाओ रैली' कर पूरे देश में भ्रम फैला रहे हैं."

आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:57 PM

आज देवघर परिसदन सभागार में नगर विकास एवं आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में आगामी राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

झारखंड में संचालित 26 नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें जिलावार रिक्त सीटों की संख्या
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:50 PM

झारखंड राज्य में संचालित 26 नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इन विद्यालयों में विशेष कोटि के बच्चो का नामांकन लिया जाना है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के रिक्त 936 सीटों के विरुद्ध नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को पत्र भेजा है. भेजे गए पत्र में जिलों को निर्देश दिया गया है कि सभी बच्चो के प्रगमन (प्रोग्रेशन) का कार्य दिनांक 30 अप्रैल, 2025 तक करा लिया जाना था.

राज्य में महिला और नाबालिग से संबंधित मामले को लेकर दाखिल PIL पर HC में हुई सुनवाई
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:42 PM

झारखंड हाईकोर्ट में आज मंगलवार 6 मई को राज्य में महिला और नाबालिग से संबंधित मामले में PIL पर सुनवाई हुई. बता दें कि यह PIL दुष्कर्म और प्रताड़ना की रोकथाम को लेकर दायर की गई थी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की जनता से मॉक ड्रिल में सहयोग करने को की अपील
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 7:33 PM

केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. यह केवल अभ्यास नहीं, बल्कि आपात स्थितियों से निपटने की एक राष्ट्रव्यापी तैयारी है.