देश-विदेशPosted at: जुलाई 03, 2024 अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं, 12 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी है. बुधवार को हुई सुनवाई में अदालत ने यह फैसला सुनाया है. साथ ही कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया जिसमें उन्होंने मांग रखी थी कि मेडिकल बोर्ड से परामर्श के दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होने का इजाजत दिया जाए. इस मामले में 6 जुलाई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी (ED) ने 21 मार्च को पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी के साथ सीबीआई ने भी उनकी गिरफ्तारी की है.