झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 28, 2025 जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के सक्रिय कैडर जयपाल देवगाम और रोहित पदम से NIA करेगी पूछताछ
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के सक्रिय कैडर जयपाल देवगाम और रोहित पदम से NIA पूछताछ करेगी. NIA कांड संख्या 2/2024 मामले में दोनों से पूछताछ के लिए जांच एजेंसी NIA ने विशेष कोर्ट से मांगी थी रिमांड, NIA की रिमांड पिटीशन पर सुनवाई करते हुए एनआईए की विशेष कोर्ट ने अनुमति दी है. टोटो थाना में दर्ज कांड संख्या 10/2024 को टेकओवर करते हुए NIA ने जुलाई 2024 में मामला दर्ज किया है, सीपीआई माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और अजय महतो के संपर्क में जयपाल देवगाम और रोहित पदम था, दोनो पर संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे थे. टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों में शीर्ष नक्सलियों ने पूर्व में प्राप्त लेवी का पैसा छिपाकर रखा है. पूछताछ में खुलासे के बाद कई और सामानों की बरामदगी होने की संभावना जताई जा रही है.