न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पुराने घर में अब मरीजों की जिंदगी संवरेंगी. रांची के हरमू क्षेत्र स्थित धोनी के पूर्व निवास पर सोमवार को न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक्स ने अपना पहला अत्याधुनिक इंटेग्रेटेड डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू किया. उद्घाटन खुद माही ने किया, इस अवसर पर कई जाने-माने डॉक्टर और विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे.
इस सेंटर की खासियत है कि इसमें रांची का पहला अपग्रेडेड PET-CT स्कैनर लगाया गया है, जो कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों की सटीक और प्रारंभिक पहचान में मदद करेगा. इससे शहर में मेडिकल जांच की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में सुधार होगा.
इस मौके पर न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के चेयरमैन और एमडी डॉ. जी.एस.के. वेलु और पल्स की सीईओ एवं एमडी सुनैना बिहानी भी उपस्थित रहीं. उन्होंने जानकारी दी कि न्यूबर्ग ग्रुप अगले 2 से 3 वर्षों में झारखंड में ₹100 करोड़ का निवेश कर कई और आधुनिक केंद्र खोलने की योजना पर काम कर रहा है. धोनी के बचपन का घर अब आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनकर एक नई पहचान ले चुका है. स्थानीय लोगों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस पहल को रांची के हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.