न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज से यूपीआई अनुभव में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने सिस्टम पर अतिरिक्त लोड को कम करने और यूपीआई भुगतान को और तेज बनाने के लिए नए सुधार किए हैं. यदि आप PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स का उपयोग करते हैं, तो इन पांच अपडेट्स के बारे में जानना आपके लिए आवश्यक है.
आज से, आप किसी भी यूपीआई ऐप पर दिन में केवल 50 बार अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. यह गणना 24 घंटे की अवधि में की जाएगी और इसमें केवल वे बैलेंस अनुरोध शामिल होंगे जो आप स्वयं करते हैं. इसके अतिरिक्त, यूपीआई ऐप्स अब बैकग्राउंड में अपने आप बैलेंस की जांच नहीं कर सकेंगे.
सिस्टम हर ऑटो-डेबिट के लिए अब सिर्फ 1 मेन ट्राई और 3 रिट्राई की सुविधा देगा यानी किसी मैंडेट से जुड़े पेमेंट को पूरा करने के लिए आपको 4 मौके मिलेंगे.
यूपीआई के जरिए प्रत्येक यूजर्स के पास अपने मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट की लिस्ट देखने के लिए हर दिन 25 बार की लिमिट होगी. यह संभव तभी होगा जब आप ऐप में अपना बैंक सिलेक्ट करेंगे.