प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- नेतरहाट पुलिस ने छिपादोहर थाना की सहायता से रविवार को विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के टॉप कमांडर मृत्युंजय भुइयां उर्फ फ्रेश भुइयां के घर पर न्यायालय के आदेशानुसार इस्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के नावाडीह (चकलावा टोला) में की गई.
छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि मृत्युंजय भुइयां के खिलाफ नेतरहाट थाना में कांड संख्या 05/2024 और 12/2024 दर्ज हैं. लंबे समय से फरार रहने के कारण न्यायालय ने उसके घर पर इस्तेहार चिपकाने का आदेश जारी किया था.
इस कार्रवाई में नेतरहाट थाना के एसआई सुमित कुमार सिंह, छिपादोहर थाना के एसआई रितेश कुमार राव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.