झारखंडPosted at: अगस्त 25, 2025 लातेहार में सीआरपीएफ जवान दिनेश ने रक्तदान कर बचाई युवक की जान
अमन कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: थैलेसीमिया मरीज एक चार वर्षीय बच्चा आकाश सिंह के लिए एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत जरूरत की सूचना पर सोमवार की दोपहर सीआरपीएफ ग्यारह बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर के निर्देश पर हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने धर्मपुर ब्लड बैंक पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान किया. दिनेश ने बताया की इससे पहले भी वो रक्त दान कर कई लोगों की जान बचा चुके हैं.उन्होंने रक्तदान को महादान बताया . उन्होंने कहा कि 0 पोजिटिव ब्लड रेयर ही उपलब्द हो पाता है. सीआरपीएफ अधिकारियों ने भी इस कार्य के लिए दिनेश को सराहा
यह भी पढ़ें: चौपारण चतरा मोड़ पर सड़क हादसे में पिता–पुत्र की मौत, एक की हालत गंभीर