प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- यूरिया समेत अन्य खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर जिला उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर अंचल अधिकारी लोकेश सिंह के द्वारा प्रखंड में संचालित खाद दुकानों में विशेष जांच अभियान चलाया गया. प्रखंड मुख्यालय के सभी खाद दुकानों के साथ-साथ छिपादोहर कुचीला समेत अन्य स्थानों में संचालित खाद दुकानों में जाकर स्टॉक की जांच करने के साथ उसके खरीद बिक्री की जांच की गई. अंचलाधिकारी के द्वारा सभी खाद की बिक्री करने वाले लाइसेंस धारकों को यूरिया की कालाबाजारी नहीं करने की सख्त हिदायत देने के साथ साथ स्टॉक में उपलब्ध सभी खाद की उपलब्धता सार्वजनिक करते हुए बोर्ड में दर्शाने का निर्देश दिया गया. अंचल अधिकारी ने बताया कि किसानों को यूरिया समेत अन्य खाद बीज की खरीदारी करने में किसी भी कालाबाजारी का शिकार न होना पड़े इसको लेकर नियमित रूप से खाद दुकानों की जांच करने के साथ-साथ किसानों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर सीधे प्रखंड प्रशासन से शिकायत करने की भी अपील की जा रही है . जांच के दौरान मौके पर अंचल सहायक मनोज कुमार, रामनाथ कुमार , दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.