न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नेपाल अब औपचारिक रूप से इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) का हिस्सा बन गया हैं. आईबीसीए ने बताया कि नेपाल ने फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर कर सदस्यता प्राप्त कर ली हैं. यह एलायंस बाघ, तेंदुआ और हिम तेंदुए सहित सात बड़ी बिल्लियों की प्रजातियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया हैं.
आईबीसीए के अनुसार, नेपाल में हिम तेंदुए, बाघ और सामान्य तेंदुए पाए जाते हैं. देश के इस एलायंस में शामिल होने से इन प्रजातियों के संरक्षण की दिशा में वैश्विक सहयोग और मजबूत होगा. आईबीसीए ने नेपाल सरकार को इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बधाई दी हैं. नेपाल में बाघों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई हैं. 2009 में यहां बाघों की संख्या केवल 121 थी, जो 2022 तक लगभग तीन गुना बढ़कर 355 पहुंच गई.
आईबीसीए की स्थापना भारत ने 9 अप्रैल, 2023 को कर्नाटक के मैसूर में की थी. इसका उद्देश्य सात बड़ी जानवरों- बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा के वैश्विक संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना हैं. भारत के पास बाघों और अन्य बड़ी बिल्लियों के संरक्षण का लंबा अनुभव है और यह एलायंस देशों को संसाधन साझा करने और संरक्षण के उपायों को मजबूत करने का प्लेटफार्म प्रदान करता हैं.