नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला के बसिया प्रखंड में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है जहां पर लोहे की पोल जो डेट घोषित विभाग के द्वारा की गई है इस पर की जा रही है बिजली की सप्लाई. यह बिजली पोल इतनी जर्जर स्थिति में है की कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बिजली पोल कोनबीर के भागीडेरा से होकर गुजरी है. जिसके नीचे कई आवासीय मकान है. जिसे लेकर गुमला उपायुक्त को कोनबीर भागीडेरा के ग्रामीणों के द्वारा बुधवार को आवेदन देकर हटाने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने गुमला उपायुक्त को आवेदन देते हुए मांग की बिजली विभाग के द्वारा डेड पोल में 11000 की करंट दे दी गई है. यह तार मकान के ऊपर से गुजरी है. जिसके कारण मकान में रहने वाले लोग डरे सहमे से रहते हैं. तेज हवा और बारिश के कारण कभी-कभी तार आपस में सट जाती है. जिसके कारण हैबे स्पार्क होता है और कभी-कभी तो तार मकान में भी सट जाते हैं, ग्रामीणों ने आगे बताया कि कहीं-कहीं तार नीचे झुक गई है, जो जमीन से कुछ ही ऊपर रहती है जिसके कारण भी कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और आम जनमानस सहित जानवरों को भी जान माल की हानि हो सकती है. ग्रामीण गुमला उपायुक्त से मांग की इन पोल से जर्जर तारों को हटाया जाए ताकि हम निर्भय होकर अपने घर में रह सके. आवेदन देने वालों में मुख्य रूप से बलदेव जायसवाल, किशन साहू, प्रदीप मिंज,प्रदीप कुमार साहू अजीत साहू आदि सामिल थे.