प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो थाना में बुधवार को आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार सिंह और पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से किया. बैठक में सभी शांति समिति के सदस्य और प्रखण्ड के गणमान्य लोग उपस्थित हुए.बैठक में प्रखण्ड अंजुमन इस्लामिया के सदर जहांगीर आलम द्वारा मुहर्रम पर्व से सम्बंधित प्रसासन को कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया की यहाँ सदियों से मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारगी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाते आये हैं, उन्होंने बताया कि इस पर्व में पांडा मसीया और बढ़ीपाट गांव के हिन्दू भाई भी अपनी तरफ से ताजिया का निर्माण कराकर फतेहाखानी कराते हैं जो यहां का एकता का मिसाल है.वहीँ डोम्बा गाँव के मोकिम अंसारी और पबेया गाँव के सदर सकीम अंसारी द्वारा अपने अपने गाँव के मोहर्रम जुलुश के बारे बताया गया.इस मौके पर प्रमुख पारसनाथ उराँव,बीडीओ अरुण कुमार सिंह,पुलिश इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये और कहा पर्व को शांति पूर्वक आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण माहौल मनाएँ,प्रसासन आपके सहयोग के लिये तत्तपर है,अगर पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई सूचना या घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.मौके पर बीजेपी प्रखण्ड अध्यक्ष हरिशंकर शाही,कॉंग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष नाथ साहदेव,मुख्तार आलम,सन्तोष पंडा,अजहर अली,सरोज केशरी, सोबराती अंसारी,समशाद खान,सकील खान,सुषमा नाग,हकीम खान,मकसूद आलम, संजय जयसवाल, इनायत अली, जुगल उराँव, मीर आरिफ, सकिम मिरदाहा, अफरोज खान,एसआई मंटू चौधरी,अर्जून यादव, राजेन्द्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.