राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक स्कूल में आज अंचल अधिकारी (सीओ) दिनेश गुप्ता ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया. उन्होंने विद्यार्थियों को मादक पदार्थों जैसे ड्रग्स, शराब, गुटका, खैनी और गांजा से दूर रहने की अपील की. सीओ गुप्ता ने बच्चों को सिर्फ खुद ही नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को भी इन नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया.इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल में फंसने से बचाना था.
सीओ दिनेश गुप्ता ने अपने संबोधन में नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कैसे नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर सकता है और परिवार व समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.कार्यक्रम में सीओ दिनेश गुप्ता के साथ-साथ कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. सभी ने इस पहल की सराहना की और नशे मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया. इस तरह के जागरूकता अभियान से युवा पीढ़ी में नशे के प्रति सही समझ विकसित होगी और वे एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर होंगे.