न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 का आयोजन आज रविवार 4 मई, 2025 को पूरे देश के 550 शहरों के करीब 5000 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ किया जा रहा हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी MBBS, BDS समेत मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.
रांची में 22 केंद्रों पर होगी परीक्षा
राजधानी रांची में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन और एनटीए द्वारा परीक्षा की साड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्र के आस-पास निषेधाज्ञा लागू है और पुलिस बल की तैनाती भी की गई हैं.
परीक्षा का समय
परीक्षा की अवधि: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजेतक
सेंटर की प्रवेश: सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
इस बार हुआ बड़ा बदलाव-जानिए नया एग्जाम पैटर्न
नीट यूजी परीक्षा 2025 में छात्रों से MCQ पैटर्न के कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे यानी कि 180 मिनट का समय दिया जाएगा. हर सही जवाब देने पर छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे. ध्यान रखें कि इस पेपर में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है इसलिए छात्र तुक्का लगाने से बचें. गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी.
परीक्षा केंद्र में क्या ले जा सकते है और क्या नहीं?
इन चीजों पर पाबंदी
एग्जाम सेंटर में पेन, पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल, घड़ी, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, पेजर), स्टेशनरी, किताबें, नोट्स, लॉग टेबल, बैग, बेल्ट, टोपी, गहने, धातु की वस्तुएं, खाने-पीने का सामान लेकर नहीं जा सकते हैं.
सिर्फ ये चीजें ले जा सकते हैं?
ट्रांसपेरेंट पानी का बोतल, एडमिट कार्ड (पासपोर्ट साइज फोटो चिपका हो), पोस्टकार्ड साइज फोटो, एक अधिकृत पहचान पत्र (आधार/पैन/पासपोर्ट आदि).
ड्रेस कोड का पालन जरुरी
पुरुष उम्मीदवार हल्के रंग की हाफ स्लीव शर्ट या टी-शर्ट, भारी बटन, जेब, कढ़ाई, जिपर आदि पहनने से बचें. ट्राउजर या पैंट पहने, जीन्स, कुर्ता-पायजामा नहीं. इसके अलावा सैंडल या स्लीपर पहने जूते उया मोटे सोल वाले फुटवियर नहीं. महिला उम्मीदवार हल्के रंग की हाफ स्लीव टॉप या कुर्ती पहनें. सलवार या ट्राउजर पहने. कढ़ाई, जिपर, फ्रिल्स, लेयर्स, भारी डिजाइन वाले कपड़े पहनने से बचें. साथ ही सजावटी सामान, गहने, बेल्ट, स्कार्फ आदि से परहेज करें.
बता दें कि, बिहार समेत झारखंड जैसे राज्यों से स्टेट कोटा के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या सीमित हैं. जैसे कि झारखंड में 6 सरकारी कॉलेजों में MBBS की कुल 563 सीटें हैं.