न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- नीट 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है और झारखंड के प्रतिष्ठित BIOME इंस्टिट्यूट के लिए यह साल बेहद गौरवपूर्ण रहा है. इस बार संस्थान के 1621 छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की. शानदार प्रदर्शन की खुशी में संस्थान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां नीट में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक पंकज सिंह, शिक्षक और स्टूडेंट्स ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को बधाई दी.इस मौके पर एक भव्य विक्ट्री रैली का आयोजन भी किया गया. यह रैली नागदा टोली से हरिओम टावर तक निकाली गई, जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में विक्ट्री साइन और बैनर लिए बेहद उत्साहित नजर आए.
इस बार BIOME इंस्टिट्यूट के सिद्धार्थ अग्रवाल ने 623 अंक और ऑल इंडिया रैंक 373 हासिल कर राज्य के टॉपरों में अपनी जगह बनाई है. सिद्धार्थ ने बताया कि उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं और शुरू से ही उनका सपना डॉक्टर बनने का था. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने परिवार और संस्थान को दिया. इसके अलावा अभिषेक कुमार कसेरा ने 603, मोहम्मद ओवैस राजा ने 596, कारण भास्कर ने 595, मोहम्मद तौफीक ने 575, सुजाता रानी ने 571 और दिव्या कुमारी ने 570 अंक हासिल किए. संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि इस बार नीट का पेपर कठिन था, फिर भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि 216 से ज्यादा स्टूडेंट्स को देश के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. BIOME इंस्टिट्यूट ने एक बार फिर साबित किया है कि मेहनत, मार्गदर्शन और सही माहौल से सफलता पाई जा सकती है.