न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्सल आतंक के खिलाफ भारत बड़ी कार्रवाई जारी हैं. बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से चल रहे ऑपरेशन संकल्प में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी. तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में 20 नक्सलियों को मार गिराया गया. यह अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर माना जा रहा हैं. डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीमों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों को चारों ओर से घेर लिया था. इस ऑपरेशन में करीब 24,000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. ऑपरेशन की निगरानी दिल्ली से खुद CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह कर रहे हैं. साथ ही एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, अभी भी मुठभेड़ जारी हैं. इस एनकाउंटर का असर नक्सली गुटों पर साफ नजर आने लगा हैं. बीजापुर के 13 और बस्तर के कुल 14 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए थे. इससे पहले तेलंगाना में 64 नक्सली आत्मसमर्पण किया था.