न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 6 मई की रात जब देश गहरी नींद में था, भारत ने पाकिस्तान को एक करारा जवाब दे दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंक के ठिकानों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक कर दी. इसके बाद से पाकिस्तान के आसमान में ऐसा सन्नाटा पसरा है, जैसे वहां डर उड़ान भर रहा हो. सैटेलाइट से मिली तस्वीरों ने पाकिस्तान के मौजूदा हालात की सच्चाई बयां कर दी हैं. जहां पहले आसमान में विमान दिखाई देते थे, वहां अब एक भी हवाई जहाज नजर नहीं आ रहा हैं. कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया हैं.
पहलगाम हमले का जवाब बना ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी कूटनीतिक चुप्पी तोड़ते हुए मंगलवार-बुधवार की रात जवाबी कार्रवाई की. इस संयुक्त मिशन में भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना शामिल रही. हमले में पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया- जिनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे ठिकाने प्रमुख हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई हैं.