विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड परिसर में रविवार को अखिल भारतीय धोबी महासंघ की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्तार बैठा ने की जबकि संचालन बबन कुमार रजक द्वारा किया गया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हुसैनाबाद प्रखंड कमिटी का गठन करना था. बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में अखिल भारतीय धोबी महासंघ पलामू के जिला अध्यक्ष कृष्णा बैठा उपस्थित रहे. सर्वसम्मति से प्रखंड कमिटी का गठन किया गया, जिसमें शशिरंजन को अध्यक्ष, रमेश कुमार रजक को उपाध्यक्ष, मुख्तार बैठा को सचिव, जनेश्वर बैठा को कोषाध्यक्ष तथा गुलशन रजक को संगठन सचिव चुना गया. मीडिया प्रभारी के रूप में चंदन रजक को जिम्मेदारी दी गई. संरक्षक मंडल में जयश्री बैठा, मुरारी बैठा, जगदीश बैठा, छेदी बैठा और बीरेंद्र रजक को स्थान मिला जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बबन कुमार रजक, सत्यम रजक, रवि कुमार रजक एवं संजय बैठा को मनोनीत किया गया.
इस अवसर पर पलामू जिला इकाई के संगठन सचिव प्रमोद कुमार रजक, गुड्डू रजक, रामनाथ बैठा, छोटू रजक, रविकांत रजक, बबलू रजक, उमेश बैठा, दीपक कुमार, जितेंद्र रजक, संजय बैठा, कमलेश कुमार, विनोद कुमार रजक समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में सामाजिक एकता, संगठन की मजबूती और अधिकारों की रक्षा हेतु आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई.